गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा बनियाडीह कारखाना से लोहा का स्क्रैप चोरी करते दो चोर को पकड़ा है। पकड़े गये दोनों चोर को मुफस्सिल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। उनके पास लगभग 30 किलो स्क्रैप लोहा बरामद किया गया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में सीसीएल बनियाडीह कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी नकुल कुमार नायक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पकड़े गये चोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रेम नगर बनियाडीह निवासी छोटु दास एवं पचंबा थाना क्षेत्र के मायाडीह कोल्हरिया निवासी महेंद्र कुमार दास को मंगलवार को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...