बगहा, दिसम्बर 1 -- बैरिया। मियापुर तिलगही में चोरी और मारपीट के मामले में पुलिस ने दर्जनों लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के अलग-अलग आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शल्पिा देवी ने दिए आवेदन में आरोप लगाई है कि वह घर में सोई थी। तभी पप्पू कुमार, गुड्डू कुमार, मंटू कुमार, गोपाल आदि घर में घुसकर लाखों रुपया, एवं विभन्नि आभूषणों को आरोपियों द्वारा चुरा लिया गया है। जब उसकी नींद टूटी तो गुड्डू कुमार को परिजनो के द्वारा पकड़ लिया गया। परंतु वही का गोपाल चौधरी,छोटू चौधरी,जुगल चौधरी आदि वहां पहुंचकर मारपीट कर पकड़ा गुड्डू को छुड़ा लिए गए। इस दौरान मारपीट में भी दो-तीन लोग घायल हो गए। उधर गोपाल चौधरी ने दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि बिजली महतो , संजीव कुमार, उमेश कुमार पप्पू को उ...