विकासनगर, दिसम्बर 8 -- अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने बाइक चोरी, झपट्टा मारकर महिला के कान से बाली छीनने के आरोपी की जमानत याचिका को स्वीकर कर जमानत दे दी। दोनों को तीस हजार के बंधपत्र और इसी राशि के दो जमानती प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। सादिक उर्फ घुसपैठिए, निवाासी सहारनपुर को विकासनगर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ नवंबर माह में गिरफ्तार किया था। तब से आरोपी जेल में था। आरोपी ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। वहीं विकासनगर अस्पताल रोड पर बुजुर्ग के कान से बाली छीनने के आरोप में पुलिस ने दिनेश निवासी मेहूंवाला को गिरफ्तार कर उससे बाली भी बरामद की थी। जिसके बाद उसे भी जेल में भेज दिया। उसने भी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका स्वीकार कर दोनों ...