वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), कैंट ने चोरी और गुम हुए 201 मोबाइल बरामद किया। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 40 लाख बताई जा रही है। मोबाइल लेने यूपी के विभिन्न जिलों समेत राज्यों से 36 लोग कैंट जीआरपी थाने पहुंचे थे। शेष लोगों को भी जल्द ही उनके मोबाइल लौटा दिए जाएंगे। जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय में यात्रा के दौरान और प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान यात्रियों के मोबाइल गुम हुए थे या फिर चोरी गए थे। इन नम्बरों को सर्विलांस पर लगाया गया। नम्बर ट्रेस होने पर यूपी समेत अन्य राज्यों में जीआरपी की टीमें भेजकर 201 मोबाइल बरामद किए गए। न्यायालय के आदेश पर मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सौंपे गए। रविवार को 36 लोग थाने पर पहुंच कर मोबाइल लिया। शेष मोबाइल भी स्वामियों के आने...