गाज़ियाबाद, दिसम्बर 11 -- मुरादनगर। ग्रामीण सर्किल क्षेत्र से चोरी और गुम हुए 238 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद कर उनके स्वामियों को लौटा दिए। बरामद मोबाइल की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पोर्टल से आईं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सर्विलांस और अन्य माध्यम से 238 मोबाइल बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि थाना लोनी से 20, ट्रोनिका सिटी से 15, अंकुर विहार क्षेत्र के 25, लोनी बॉर्डर से 24, डासना से 65, मुरादनगर से 28 मोदीनगर से 30, निवाड़ी से 15 और भोजपुर थानाक्षेत्र से 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी मोबाइल उनके स्वामियों को दे दिए गए हैं। खोए हुए मोबाइल पाकर चेहरे खिल उठे। डीसीपी ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...