हाजीपुर, नवम्बर 29 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के रामशीष चौक स्थित एक मैरेज हॉल में गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे तीन की संख्या में बदमाशों ने चोरी एवं चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया। चाकू बाजी की सूचना मिलते ही लोगों भी इकट्ठा हो गए और लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर जमकर धुनाई की। जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश दरभंगा जिले के ललन झा के 25 वर्षीय पुत्र शुभम झा बताया गया है। इस संबंध में डायल 112 के पुलिस रितिक राज एव रामकुमार मंडल ने बताया कि हमको गुरुवार के रात्रि 11:30 बजे सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के रामशीष चौक के निकट आरडीएस पैलेस मैरेज हॉल में बदमाश घुसकर चाकू बाजी कर रहा है। सूचना मिलते ...