नई दिल्ली, जनवरी 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र के बीच स्थित चोराला तालाब (डीएसआईआईडीसी) सबसे बड़ी पर्यावरणीय चुनौतियों में से एक बनकर उभरा है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की ओर से राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में दाखिल की गई एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) के अनुसार, इस तालाब में रोजाना 10 लाख लीटर सीवरेज गिर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह समस्या मुख्य रूप से इस तालाब के भौगोलिक स्थान और आसपास के अनधिकृत निर्माणों से जुड़ी हुई है। जल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि चोराला तालाब एक निचले इलाके में स्थित है। इस वजह से औद्योगिक क्षेत्र के खुले नालों का गंदा पानी और बारिश का पानी इसी स्थान पर जमा हो जाता है, जिससे जलजमाव व प्रदूषण की गंभीर समस्या पैदा हो रही है। डीजेबी ने बताया कि तालाब से सटी छह अनधिकृ...