हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी। चोरगलिया थाना क्षेत्र से एक युवक लापता हो गया। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार तल्ला आमखेड़ा निवासी हंसी देवी ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति दिनेश चंद्र 16 अगस्त को घर से निकले थे, इसके बाद से वह वापस नहीं लौटे। फोन पर बात की तो उनके पति ने अब घर नहीं आने की बात कही है। परिवार ने किसी अनहोनी का अंदेशा जताया है। परिवार ने शीघ्र पुलिस ने उनके पति को खोजने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...