हल्द्वानी, जून 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मूसलाधार बारिश के बीच चोरगलिया में शेरनाला के उफान पर आने से हल्द्वानी-सितारगंज हाईवे रविवार को सुबह से दोपहर तक करीब साढ़े छह घंटे बंद रहा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहन दोनों ओर फंसे रहे। दोपहर करीब डेढ़ बजे जलस्तर कम होने पर यातायात दुरुस्त कराया गया। एसओ चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि रविवार को मैदान के साथ ही पहाड़ों पर हुई भारी बारिश की वजह से सुबह 7 बजे नाला उफान पर आ गया। तत्काल प्रभाव से नाले के दोनों ओर हाईवे में बैरियर लगा दिए थे। पानी का स्तर लगातार बढ़ता रहा। दर्जनों की संख्या में बाइक सवार नाला उफान पर देख वापस भी लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...