हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी। रविवार देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते हल्द्वानी सितारगंज मार्ग में शेर नाला उफान पर आ गया। तेज बहाव की चपेट में एक कार बह गई। जिसमें 10 लोग सवार थे। गनीमत रही कि चोरगलिया पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे 10 यात्री चोरगलिया के जंगल क्षेत्र में शेरनाला नाले पर फंस गए। नाले में हल्का पानी होने के कारण वाहन ने पार करने का प्रयास किया। तभी अचानक तेज बहाव ने वाहन को पलटा दिया। यात्रियों ने बताया पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि संभलने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल अकुंश चन्याल, मोहम्मद नाजिर, चालक दिनेश लाल और होमगार्ड दिनेश सिं...