शामली, अगस्त 7 -- क्षेत्र में हाल ही में ड्रोन कैमरों की उड़ान और चोरी की घटनाओं की आशंका से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा को लेकर जागरूक ग्रामीणों ने रात में पहरा देना शुरू कर दिया है। लोग बारी-बारी से चौकसी कर गांव की निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बुधवार को गांव चढ़ाव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने लोगों से सतर्क रहने, अजनबी व्यक्तियों पर नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार गश्त कर रही है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।ग्रामीणों ने भी थाना प्रभारी को भरोसा दिलाया कि वे पुलिस की मदद में पूरा सहयोग करेंगे और गांव की सुरक्ष...