बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के आहर गांव के सीवान में मां बैड़ा धर्मकांटा के सामने बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सड़क के बगल गढ्ढे में रविवार की सुबह बाइक सवार महिला सफाईकर्मी सुनीता (40) का शव मिला था, शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। बताया जा रहा है कि मौत चोट लगने से हुई थी। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में शाक्ड एंड हेमरेज एंटीमार्टम इंजरी दर्शाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुनीता शनिवार शाम बाइक से भानपुर गई थीं और वापस नहीं आईं। सुनीता की बहन उषा ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर सोनहा पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। रविवार सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे गिरी बाइक के नीचे उसका शव दबा हुआ देखा। सूचना पर पुलिस के साथ फोरंसिक टीम ने पहुंचकर जांच किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...