फिरोजाबाद, जून 30 -- फिरोजाबाद। सदर तहसील के अंतर्गत गांव राजा का ताल में युवक से सांप खेत पर जाते समय चोटिल हो गया। इसके बाद सांप उसको तीन बार चारपाई पर डंस लिया। इसके बाद युवक ने सांप को मार दिया और युवक को परिजन उपचार को ले गए। युवक सही होकर लौटकर आया तो उसी मरे हुए सांप के पास एक सांप बैठा मिला। इस नागिन बताया जा रहा है, युवक की पत्नी ने डंडों से उसे मार दिया। युवक की फिर से तबियत बिगड़ने पर उसे आगरा उपचार को लेकर परिवार गया है। मामला गांव में चर्चा का विषय बना है। घटनाक्रम के अनुसार राजा का ताल निवासी शिवम निषाद (25) पुत्र महेश चंद्र निषाद ने गांव के बाहर खेत में ककड़ी की फसल उगाई थी। सप्ताह भर पहले जब शिवम खेत में काम कर रहा था। तभी एक सांप उससे घायल हो गया। धीरे-धीरे शिवम इस बात को भूल गया। परिवार के अनुसार शनिवार रात को वही सांप श...