कानपुर, जनवरी 15 -- चोक नाली के कारण जलभराव से परेशानी डेरापुर,संवाददाता। क्षेत्र के गलुवापुर गांव में ग्रामीण बैंक के सामने नाली सफाई नहीं होने से व्यापारियों सहित स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महीनों से सफाई कर्मी ने नाली की सफाई नहीं की है। इससे नाली चोक होने से जलभराव बना हुआ है। गलुवापुर निवासी चंद्रभान कुशवाहा, छोटे प्रजापति,दीपू तोमर,बड़े लाला शुक्ल,राजन ठाकुर,गजेंद्र सिंह आदि व्यापारियों ने नाली सफाई कराने की मांग को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन जिम्मेदारों ने नाली सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया। नाली सफाई नहीं होने से गंदा पानी भरा रहता है,इससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर गांवों को स्वच्छ रखना चाहती है,वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार सरकार की योजनाओं को पलीता...