कौशाम्बी, जुलाई 15 -- कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी नाबालिग फरार है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोखराज कोतवाली इलाके के एक गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। घर में वह बहू और उसके बच्चों के साथ रहती है। सोमवार को गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाली नौ वर्षीय नातिन बकरी चराने के लिए बिदनपुर रेलवे स्टेशन की तरफ गई थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला 14 वर्षीय किशोर भी वहां पहुंच गया। उसने बालिका को चॉकलेट दिलाने का लालच दिया और सूनसान जगह पर ले गया। बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बालिका के चीखने-चिल्लाने पर आसपास खेतों में मौजूद लोग आने लगे। यह द...