बस्ती, अगस्त 6 -- रुधौली। चैसार-बरगदवा मार्ग पर जलभराव से आवागमन बाधित हो गया है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी सड़क पर भर जा रहा है। जो लोग पानी में घुसकर जाने की कोशिश कर रहे हैं, पानी में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। चैसार से बरगदवा होते हुए भानपुर तहसील मुख्यालय तक पहुंचने के लिए दर्जनों गांव के लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। चैसार, टंडौठी, कुसम्ही, हरिहरपुर, सुगिया, थुमहवा पांडेय, पिरैला, बैदौली, नौवा गांव सहित अन्य गांवों के लोगों का आना-जाना इसी रास्ते से होता है। इसी क्षेत्र में इंटर कॉलेज है। छात्र-छात्राओं को इसी गंदे पानी से होते हुए कॉलेज पहुंचना होता है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिन में दो पहिया वाहन फंस जाते हैं, राहगीर पानी में गिर जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व बच्चों के साथ जाने वा...