लखीसराय, दिसम्बर 6 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि प्रखंड के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के अमरपुर प्लस हाई स्कूल के मैदान में शुक्रवार को चौथे दिन दो क्रिकेट मैच खेले गए ।पहला मैच बसगरहा और दुर्गापुर के बीच खेला गया,जिसे दुर्गापुर ने रोमांचक मुकाबले में 18 रन से मैच जीत लिए।पहले बैटिंग करते हुए दुर्गापुर ने 12 ओवर में 163 रन बनाए ।कृष्णा ने सर्वाधिक 42 रन ,आकाश ने 35 रन व गोपाल ने 20 रन बनाया। बोलिंग में बसगरहा की तरफ से भरत ने 3 और धर्मेंद्र ने 2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करते हुए बसगरहा ने 12 ओवर में 147 रन ही बनाया। 8 विकेट के नुकसान धवन ने 48 रन ,भारत 34 रन और धर्मेंद्र ने 23 रन बनाए।बोलिंग में दुर्गापुर की तरफ से राजीव सिकंदर कृष्णा को 2-2 विकेट मिला।आयोजक सुधांशु पांडे थे,जबकि कमेंट्री नवीन ने स्कोरिंग चंदू ने और अंपायरिंग मनीष और निवेदन ने ...