सिमडेगा, जून 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव रविवार को आनंद भवन में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। मतगणना सोमवार को की जाएगी। रविवार को चुनाव को लेकर पूरे जिले में गहमा गहमी देखी गई। चुनाव में कुल 43 प्रत्याशी मैदान में खड़े है। बताया गया कि एक मतदाता को कुल 21 प्रत्याशियों को मतदान करना अनिवार्य है। 21 से कम या ज्यादा मतदान करने पर मत पत्र को रद्द समझा जाएगा। मतदान प्रक्रिया में कुल 684 वोटर है। जिसमें 653 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जो 95.46 प्रतिशत रहा। आनंद भवन मे टीम मोती, टीम राजू और नरेश शर्मा सभी सहित अन्य मतदाताओं की काफी भीड़ लगी रही। वहीं सुरक्षा को लेकर पोख्ता इंतेजाम किए गए थे। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए दस मतदान केंद्र बनाए गए थे। उल्लेखनीय है कि नौ वर्षो के बाद च...