सुपौल, जुलाई 6 -- सुपौल, वरीय संवाददाता बिहार के प्रसद्धि उद्योगपति और कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में गोली मार जघन्य हत्या को लेकर बिहार का व्यवसाय जगत व व्यवसायी स्तब्ध तथा मर्माहत हैं। अपराधियों की इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स पटना के साथ-साथ सुपौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी घटना की भर्त्सना की है। इस बाबत सुपौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि आजकल प्रदेश में व्यवसायियों पर अपराध की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसपर अंकुश लगाने की जरूरत है। यह अपराधियों को कड़ा दंड देने से ही संभव है। वहीं सुपौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने गोपाल खेमका के इस नृशंस हत्याकांड के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...