दुमका, अगस्त 3 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। नेताजी जगरनाथ राय चैम्पियनशिप फुटबॉल खेल प्रतियोगिता गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पिंडरगाड़िया गांव में दो अगस्त 2025 से शुरू हो गया है। उदघाटन मैच में एफ सी लखीबाद बनाम एफ सी दुर्गापुर के बीच में खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रहा। ट्राईबेकर के सहारे एफ सी लखीबाद टीम ने एफ सी दुर्गापुर टीम को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। उद्घाटन मैच के दौरान स्थानीय मुखिया संगीता मुर्मू एवं झामुमो पार्टी के प्रखंड सचिव सुलेमान हांसदा के द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल किक मारकर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शंकर राय, सचिव विनोद राय, कोषाध्यक्ष लीलू मरांडी, ग्राम प्रधान महावीर राय, शिक्षक अनिल हेंब्रम सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...