मऊ, दिसम्बर 13 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बोझी जमुवारी मोड़ के पास अमिला-बोझी मार्ग स्थित मकान के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोर गुरुवार की देर रात 40 हजार रुपये नगदी, आभूषण समेत लाखों रूपये का सामान चुरा ले गए। चोर चोरी की घटना के दौरान स्प्रे का भी इस्तेमाल किए। चोरी की घटना की जानकारी परिजनों को शुक्रवार की भोर में नींद खुलने पर हुई। उधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने गहनता के साथ जांच-पड़ताल किया। सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बोझी के ग्राम सभा पाण्डेयपार निवासी किसान ध्रुव सिंह जमुवारी मोड़ पर मकान बनवाकर पूरे परिवार के साथ रहते हैं। नित्य की भांति परिजन गुरुवार की देर शाम लगभग 9 तक भोजन करके अपने-अपने कमरे में सो गए। इस बीच ...