रामगढ़, अगस्त 9 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। चैनपुर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की असुविधा को देखते हुए 15वें वित्त आयोग के योजना के तहत शुक्रवार को सोलर जलमीनार लगाया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित नावाडीह पंचायत के मुखिया संजय प्रसाद ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजा पाठ करने आने वाले श्रद्धालुओं को पानी के आभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्हें पूजा के लिए इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी। पंचायत वासियों की मांग पर मंदिर में सोलर जलमीनार की स्थापना की गई है। जिससे यहां पूजा करने आने वालों को काफी सहूलियत होगी। मौके पर मुख्य रुप से त्रिभुवन प्रसाद, वार्ड सदस्य गायत्री देवी, हरेन्द्र प्रसाद, निर्मल साव, तेजू महतो, संगीता देवी, गेंदू साव, श्यामदेव प्रसाद, मनोज प्रसाद, जनार...