पलामू, अप्रैल 20 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी बंटी गुप्ता के घर से तीन लाख रुपये नगद सहित लगभग 40 लाख रुपए जेवर और अन्य संपत्ति की चोरी हुई है। बंटी गुप्ता ने चैनपुर थाना में प्राथमिकी कराई है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया किआवेदन के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसी कैमरा से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदन के अनुसार 17 अप्रैल की रात में परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में डेहरी ऑन सोन गए हुए थे। 18 अप्रैल को लौटने पर मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...