गुमला, मार्च 8 -- चैनपुर,संवाददाता। चैनपुर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के बरटोली गांव में एक जंगली हाथी ने गुरुवार आधी रात भारी तबाही मचाई। अचानक गांव में घुसे हाथी ने चार ग्रामीणों के घरों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज भी खा गया। इस घटना में हिलदा कुजूर,आइजक कुजूर, राजेश तिर्की और परदेसी देवी के घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों के अनुसार देर रात करीब 12 बजे जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। इसी दौरान जंगली हाथी ने हमला कर दिया। हाथी की आहट सुनते ही ग्रामीण किसी तरह घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे,लेकिन उनके घर और अनाज सुरक्षित नहीं रह सके। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब जंगली हाथियों ने चैनपुर क्षेत्र में आतंक मचाया हो। इससे पहले भी कई बार हाथी खेतों और घरों को नुकसान पहुंचा चुके हैं।...