गुमला, जनवरी 25 -- गुमला।जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुटरूंगी गांव निवासी एलसोमन बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार एलसोमन अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ने से वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में चिंता का माहौल है। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल गुमला में जारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...