गुमला, नवम्बर 27 -- चैनपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चैनपुर पुलिस ने गुरुवार को बस स्टैंड के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट बाईक चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 12 मोटरसाइकिलें जब्त कर थाना भेज दीं। पुलिस पदाधिकारी नंदकिशोर महतो ने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखें और बाइक चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...