गुमला, मई 10 -- चैनपुर। चैनपुर पुलिस ने छतरपुर कॉलेज मोड़ के पास शुक्रवार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बाईक चालकों के हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस की सघन जांच की गई। पुलिस ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने,हेलमेट पहनने और वैध लाइसेंस रखने की सख्त हिदायत दी। बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के पकड़े जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...