गुमला, जुलाई 19 -- चैनपुर। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। उसपी हारिस बिन जमां के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में कुल 23 बाईक जप्त की गईं और उनका चालान काटा गया। पुलिस ने कागजात,ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट और डिक्की की जांच की। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी और कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका उद्देश्य दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...