गुमला, मार्च 4 -- चैनपुर। चैनपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के पास रविवार देर शाम कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। कार में सवार युवक और युवती को हल्की चोट आईं। राहगीरों ने दोनों को बाहर निकाला,जबकि चालक युवक मौके से फरार हो गया। युवती घटना से घबराई हुई थी और कुछ बता नहीं पाई। बताया जा रहा है कि सड़क पार कर रही एक बच्ची को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकालकर थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...