भभुआ, जुलाई 26 -- चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो वारटिंयों को पकड़ा है। पकड़े गए वारंटिंयों में तकिया गांव का रहने वाला साहब जमा खान उर्फ पठान एवं भदौरा गांव का रहनेवाला चंद्रिका प्रसाद शामिल है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने दी है। सांप काटने से महिला की मौत को ले आवेदन चैनपुर। थाना क्षेत्र के डीहभुजैना गांव में पिछले सप्ताह सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला सुख देवी डीहभुजैना गांव निवासी पूर्णमासी राम की पत्नी थी। इस घटना के करीब 8 दिन बाद उसके पति पूर्णमासी राम ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर सहायता राशि दिलवाने की दिशा में कार्रवाई की मांग की है। दो पक्षों के मारपीट में 11 लोग घायल भगवानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ...