गुमला, दिसम्बर 9 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। गुमला जिले के चैनपुर अनुमंडल स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में विज्ञान की पढ़ाई बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इसी गंभीर समस्या को गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा के शून्यकाल में जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि चैनपुर, डुमरी,जारी और रायडीह जैसे चार प्रखंडों के विद्यार्थियों के लिए यह एकमात्र उच्च शिक्षण संस्थान है,लेकिन यहां विज्ञान की पढ़ाई नहीं होने से छात्रों को मजबूरन गुमला,रांची व अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है। विधायक तिर्की ने सरकार से मांग की कि परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में तत्काल विज्ञान संकाय शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थानीय स्तर पर मिल सके।साइंस विषय की अनुपलब्धता से ग्रामीण पृष्ठभूमि ...