गुमला, जुलाई 6 -- चैनपुर। एसडीओ पूर्णिमा कुमारी ने शनिवार को चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह पंचायत भवन, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय और जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन की संरचनात्मक स्थिति, कार्य संचालन व अभिलेखों की समीक्षा की गई। वहीं नवाडीह एवं जीतियाटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार, टीकाकरण, स्वच्छता और सेविका-सहायिका की उपस्थिति की जांच की गई। इसके बाद राजकीय उच्चकृत मध्य विद्यालय भेड़ीताल में कक्षा संचालन, छात्र उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया गया। साथ ही जनवितरण प्रणाली दुकान में खाद्यान्न भंडारण, वितरण और स्टॉक पंजी की जांच की गई। एसडीओ ने कर्मियों को पारदर्शी और समयबद्ध सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...