गुमला, अक्टूबर 22 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर अनुमंडल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गया है। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं और मुफ्त इलाज के दावों के बावजूद प्रसव के लिए आने वाली गरीब महिलाओं से कथित तौर पर खुलेआम अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस से लेकर अस्पताल की नर्सों तक ने प्रसव के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे। दत्तरा गांव निवासी अनीता कुजूर का कहना है कि उसे प्रसव पीड़ा के दौरान चैनपुर 108 एंबुलेंस (गाड़ी संख्या जेएच01सीजी8653) द्वारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। एंबुलेंस चालक और उपचालक ने उसे अस्पताल पहुंचाने के एवज में पांच सौ रुपये की वसूली की। इसके बाद अस्पताल में मौजूद एक नर्स ने प्रसव के बाद अतिरिक्त पांच सौ रुपये की मांग की। अनीता ने बताया कि उसके पास अपने छोटे बच...