अंबेडकर नगर, मार्च 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बासन्तिक (चैत्र) नवरात्र रविवार से शुरू हो रहा है। इस बार नवरात्र आठ दिन का है। राम नवमी का पर्व छह अप्रैल को मनाया जाएगा। गर्मियों की शुरुआत के साथ पड़ने वाले चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व होता है। कारण चैत्र नवरात्र से ही हिन्दू नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है। नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना की जाती है। इसके बाद नवरात्र के नौ तिथियों में उपवास रखकर माता भवानी के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। दसवें दिन कन्या पूजन के पश्चात उपवास खोला जाता है। इस बार चैत्र नवरात्र आठ दिन का ही है। नवरात्रि में दुर्गा सप्त सती का पाठ करना होता है। कहा जाता है कि अगर मंत्रों के शब्दों का उच्चारण सही से किया जाए तो देवी मां का आशीर्वाद मिलता है। बासंतिक नवरात्र के दृष्टिगत देवी मंदिरों को आकर्षक तरीके ...