लखीमपुरखीरी, अप्रैल 21 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की सुस्ती देखिए, जिसे समय-समय पर अपना अभियान जारी रखना चाहिए, वह अभियान सिर्फ त्योहारी सीजन में ही चलता नजर आता है। मेले में दुकानदार खाद्य सामग्री खुला रख कर बेंच रहे हैं। 4 अप्रैल को शहर के ऐतिहासिक चैती मेला की शुरुआत हुई थी। एक भी दिन खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मेले में लगी खाद्य सामग्री की दुकानों को देखना तक जरूरी नहीं समझा कि आखिर लोगों को खाने के लिए जो बेंचा जा रहा है, वह स्वास्थ्य के लिए ठीक है कि नहीं। न कोई सैंम्पल न कोई हिदायत दी गई। जब कोई पर्व करीब आता है तो यह टीमें नजर आने लगती हैं। उसके बाद फिर अनदेखी शुरू हो जाती है। मेला देखने गए तमाम लोगों का कहना है कि चैती मेले में जो खाद्य पदार्थ बेंचे जा रहे हैं वह ठीक नहीं लग रहे हैं। बिना ढके रखा गया है ...