गिरडीह, मार्च 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। चैती काली पूजा को लेकर शनिवार देर शाम काली मंदिर, नगरी के प्रांगण में काली पूजा समिति नगरी से जुड़े सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लालदेव राम मांझी ने की। बैठक में मंदिर के पुजारी शुभम पांडेय ने बताया कि 28 मार्च की मध्य रात्रि से बकरा बली शुरु हो जाएगी। पूजा की सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं साउंड व्यवस्था व आकर्षक साज सज्जा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सरयू महतो, बिरेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार रजक, दिलीप साव, झुपर कांदु, चोलो साव, महरू साव, महादेव कान्दु, झमन साव, सुरेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...