लातेहार, अप्रैल 21 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के के धर्मपुर स्थित महिला डिग्री कॉलेज के पास आगामी तीन मई को चैता दुगोला महामुकाबला का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में झारखंड के व्‍यास शिवशंकर यादव ,धनबाद एवं बिहार के व्‍यास प्रभुनाथ तिवारी दुरोंधा, सीवान, बिहार के बीच मुकाबला होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि‍ चतरा सांसद कालीचरण सिंह व विशिष्‍ठ अतिथि विधायक प्रकाश राम होगें। चैता महा मुकाबला आयोजन समिति के द्वारा इसकी तैयारियों शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...