अलीगढ़, सितम्बर 28 -- जट्टारी, संवाददाता। ब्रह्माकुमारी जट्टारी सेवा केंद्र के द्वारा दिनांक 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रामलीला ग्राउंड, जट्टारी में चैतन्य देवियों की झांकी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन द्वारा किया गया, जिसमें जट्टारी चेयरमैन के प्रतिभाशाली पुत्र के क्रिश भाई, माउंट आबू से पधारे कीर्ति भाई, जट्टारी सेवा केंद्र की प्रभारी मोना दीदी, समाज सेवक विशाल भाई एवं पवन भाई, तथा चिकित्सक डॉ. पवन भाई ने सम्मिलित होकर दीप जलाया। चैतन्य देवियों की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आरती के पश्चात देवियों का सम्मान किया गया और झांकी के माध्यम से समाज को विशेष आध्यात्मिक संदेश दिया गया। झांकी में दर्शाया गया कि माँ दुर्गा से हमें अपने जीवन के दुर्गुणों का नाश करना चाहिए। माँ सरस्वती से हमें ज्...