नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद की जमानत याचिका पर कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। पटियाला हाउस कोर्ट की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना अब मामले की सुनवाई करेंगी। गुरुवार को यह मामला जिला न्यायाधीश के समक्ष आना था, लेकिन सुबह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल अहलावत ने इस याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। इससे पहले उन्होंने चैतन्यानंद की वित्तीय अनियमितताओं के मामले में दायर अग्रिम जमानत याचिका से भी खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद मामला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पास भेजा गया। शुक्रवार को अदालत यह तय करेगी कि जमानत याचिका की सुनवाई खुद जिला न्यायाधीश करेंगी या इसे किसी अन्य अदालत को सौंपा जाएगा। बुधवार को अदालत ने दिल्ली पुलिस को चैतन्यानंद की ओर...