मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हरियाणा निवासी एक शातिर बदमाश से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद करने के बाद पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। रविवार सुबह बरला-बसेड़ा मार्ग पर छपार पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। तलाशी लेने पर युवक से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम दीपक पुत्र महेंद्र शिव नगर कॉलोनी जिला पानीपत हरियाणा बताया। चेकिंग के दौरान पकड़ा गया युवक अंतर्राज्यीय बदमाश बताया गया। उस पर यूपी, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न स्थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने शातिर बदमाश से तमंचा व कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...