सहारनपुर, अगस्त 9 -- नकुड़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों से दो अवैध तमंचे व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। शनिवार को कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आहद पुत्र जिंदा हसन निवासी मोहल्ला किला, अंबहेटा के विरूद्ध गंगोह व नकुड़ कोतवाली मे आठ़ व अभियुक्त शोबान पुत्र इनाम, निवासी मोहल्ला किला, अंबहेटा के विरूद्ध रामपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...