दरभंगा, अप्रैल 25 -- दरभंगा। दरभंगा डिविजनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संक्षप्ति मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी ओर से मिथिला के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट व एम्स जैसे ऐतिहासिक काम हुए हैं। इससे कई पीढ़ियों को लाभ होगा। इसके अलावा मखाना बोर्ड के गठन का भी दूरगामी प्रभाव होगा। इससे मिथिला क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। पीएम को चिर प्रतीक्षित योजना से कराया अवगत दरभंगा। पीएम नरेंद्र मोदी के दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने पर वद्यिापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी ने उनसे मुलाकात कर मिथिला-मैथिली के विकास के लिए केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार द्वारा किए जा रहे...