गिरडीह, जुलाई 31 -- गिरिडीह। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स गिरिडीह द्वारा शहर के मधुबन वेजिस में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कर्मचारी भविष्य निधि के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुजीत कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम में सुजीत कुमार ने पीएम रोजगार योजना के लाभ बताए। सुजीत कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के प्रस्तुत बजट में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम से एक नई योजना लागू की गई है। जिसमें नियोक्ता एवं नियोजित कर्मचारी दोनों को ही कई लाभ प्रदान किए गए हैं। सुजीत कुमार ने विस्तार से सभी उपस्थित सदस्यों को इस योजना के लाभ के बारे में बताया। कई सदस्यों ने कर्मचारी भविष्य निधि से संबंधित कई प्रश्न सुजीत कुमार से पूछे जिनका उन्होंने विधिवत जवाब भी दिया। कार्यक्रम में चैंबर ऑ...