हजारीबाग, जुलाई 4 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि । फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने व्यवसायियों से फिरौती की मांग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर भरोसा जताया है। इसके लिए एसपी के प्रति आभार प्रकट किया है। चेंबर के अधक्ष शंभूनाथ अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर ने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जाने से व्यवसायी राहत की सांस लिया है। फेडरेशन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और स्वर्णकार व्यवसाय संघ एवं अन्य समाज एसपी एवं इस कार्य में लगे सभी पुलिसकर्मियों का अभिनंदन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...