जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने डीजीपी अनुराग गुप्ता से दूरभाष पर बात कर जमशेदपुर में हुई दो बड़ी घटनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल है। मूनका ने कहा कि दोनों घटनाओं का समय एक ही है। अध्यक्ष ने डीजीपी से अनुरोध किया कि दोनों घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर रुपये बरामद किए जाएं। लोकल अपराधियों को भी हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ घटना में बाहरी अपराधियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में स्थानीय अपराधियों के शामिल होने की भी बात कह रही है। पुलिस शहर के वैसे अपराधियों को चिह्नित कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जो पहले इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके अलावा पुलिस साकेत के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्द...