सिमडेगा, जून 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव में कुल 48 लोगों ने नामांकन किया है। चुनाव प्रभारी भरत भूषण षाडंगी ने बताया कि अंतिम दिन शनिवार को दो उम्मीदवार सत्यनारायण प्रसाद और अनिल कुमार मित्तल ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि तक कुल 48 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि रविवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और सोमवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि नाम वापसी के लिए आवेदन फॉर्म चुनाव प्रभारी के पास से लिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...