पलामू, जनवरी 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डालटनगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में टाउन हॉल बैडमिंटन टी-20 चैंपियनशिप का समापन रविवार को हुआ। पुरुष वर्ग में नरेंद्र कुमार एवं कैफ अख्तर की जोड़ी ने अजय कुमार एवं अरुण कुमार की जोड़ी को 21-07 से हराकर खिताब जीता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। सिविल सर्जन ने कहा बैडमिंटन जैसे खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। डाल्टनगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह सफल आयोजन सदस्यों और सहयोगियों की समर्पण और प्रयासों का परिणाम है। महासचिव मंगल सिंह ने कहा कि बैडमिंटन जैसे खेल युवाओं को प्रेरित करते ...