रांची, मई 24 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शनिवार को चैम्बर भवन में बताया गया कि 22 जून को चैंबर द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के साथ मिलकर आयोजित होगी। मौके पर बैडमिंटन टूर्नामेंट का पोस्टर विमोचन भी किया गया। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी एवं महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि यह टूर्नामेंट खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह खेल राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। उप समिति चेयरमैन अरुण भर्तिया एवं गौतम शाही ने संयुक्त रूप से कहा कि इस खेल से सरकार और व्यापारियों के बीच आपसी समन्वय और मजबूत हो सकेगा। टूर्नामेंट में सरकार ...