रामपुर, जनवरी 6 -- नगर के स्टैंडर्ड राइस मिल मैदान पर ,अंडर ट्वेंटी खान कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब टांडा और चैंपियन क्रिकेट क्लब टांडा के बीच मैच खेला गया। जिसमें चैंपियन क्रिकेट क्लब टांडा ने डायमंड क्रिकेट क्लब को हराकर, खान कप का विजेता बन गया है। विजेता टीम को भाजपा नेता द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया है। स्टैंडर्ड राइस मिल के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ओर चैंपियन क्रिकेट क्लब की टीमों में मुकाबला हुआ जिसमें निर्धारित बारह ओवर में चैंपियन क्लब ने एक सौ पैतालीस रन बनाए जिसमें जावेद वार्नर ने छप्पन रन और नासिर पीटरसन ने अड़तीस रन बनाए। जवाब में डायमंड क्लब ने एक सौ बीस रन बनाए चैंपियन क्लब यह मैच पच्चीस रनों से यह मैच जीत लिया है। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जावेद वार्नर और मैंन ऑफ ...