दरभंगा, सितम्बर 8 -- दरभंगा। एफटीए एमबीए मखानावाला की सह संस्थापक एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट हेड रागिनी चौधरी ने 48वीं उत्तर प्रदेश स्टेट (एयर/स्मॉल बोर) चैम्पियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 30 अगस्त से सात सितम्बर तक आरएसएससी ओएसिस रेंज, जगतपुरा, जयपुर (राजस्थान) में हुई। रागिनी चौधरी ने 10 मीटर पिस्टल मास्टर वीमेन इंडिविजुअल कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। एइटीए मखाना वाला परिवार ने इस उपलब्धि पर रागिनी को शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...